Monday, January 4, 2010

दिल जिंदा है वहीँ जहाँ आँखों में सपने रहते हैं,
परदेस सही, पर देस वही जहाँ सारे अपने रहते हैं,

सुर-असुर- बेसुर जहाँ अपने गीतों को गा सकें,
है वही दोस्त का दर जहाँ हम बिना बताये जा सकें .....


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~