Friday, January 13, 2012

शादी - The magic and the Logic of marriage !

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Marriage is one of the most successful inventions,

Its a public announcement of strictly private intentions...
But why marriage? Just clarifying my doubt,
To live with a person you love,
or to live with some one you cannot live without...

पन्ना इतिहास खोली, बड़े गर्व से मैं बोली,
शादी ही समाज की है ग्रेट डिस्कवरी ,
छुपे मनोकामना की पब्लिक अनऊंस्मेंट
इस-से बेटर क्या है ? सुनले ओ बावरी,
सोचूँ मैं की शादी क्या है? अनिवार्य क्यूं है भला?
रस्मों रिवाजों को नोचने से मैं डरी,
रहना है संग जिस-से लगाया दिन या की ,
रहना है संग जिसके बिना हूँ मैं मरी !

Unison of two souls, dreams fleeting, goes public with a grand meeting,
But stupid are the reports that states-the highest rate of fraud is in spouse cheating,
After every 'I-Do' moment, why law of gravity falls?
Why most unison futures in breaks, Cheats or stalls?

दो दिलों का मेल है ये, सपनों का खेल है ये,
आन बान शान पार्टियाँ शादी की सुहाती है,
[ पर शायद ] झूठे हैं रिपोर्ट जो धाखा धडी के रिशर्चों में ,
प्रथम अवार्ड शादी में धोखे को बताती हैं,
भामर के पड़ते, भ्रमर क्यूँ भ्रमित हुआ,
शादी जैसे प्रेम भ्रम मन से हटाती है,
ससारे ब्याह, भरे आह, कोई टूटा, कोई छूटा,
कभी थामे पानी जैसे कहलाती है ..

Marriage -Has been- Has to - Will be, A Must Do in every tense,
Yes, its a social marriage of convenience...

Maybe our historians wise, should revise, with open eyes,
With times changing, life style ranging,
With options and choices, and independent voices,
They should mar Our Times as a Frame,
Cause we change dthe rule of the game...

When relations are not blocked by gender,
and churches ceased playing bartender,

An open world, with freedon true, emotions warm as lamp,
And when relations come from heart, they seldom need a stamp.


नया वक़्त आ गया है, हमपे यूं छा गया है,
आज थामे रीतियों से आओ मिलके लड़ें,
बड़े बड़े पोथी लिए खड़े हैं जो ठेके दार,
उनपे नवीन सोच की परत हम गढ़ें,
सोच में ले खुलापन, और परिवर्तन,
एक नए पहचान की तरफ हम बढ़ें ,
सोच है स्वतंत्र जहाँ, रिश्ता मन का वहां,
फिर वहां शादी की ज़रुरत ही न पड़े...

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

जब मुस्काई बिना वजह मैं... बेमतलब रोना आया..

आज पकड़ में जाने कैसे दिल का एक कोना आया,

जब मुस्काई बिना वजह मैं... बेमतलब रोना आया..

वाह रे ऊपरवाले... मैं सदके तेरी यारी ,

भूलूँ मैं तुझको....तेरी हरदम है तैय्यारी...

जो तू चाहे, पैरों पे मैं खुद चलवाऊं आरी,

पर भूलो देव, कभी मेरी आएगी बारी....

भूखी थी मैं रोटी की...... और हाथ मेरे सोना आया..

जब मुस्काई बिना वजह मैं... बेमतलब रोना आया..

'मैं'-'मैं' के इस जमघट में, मिले कोई तो 'हम' जैसा,

भरे ज़िन्दगी, हर दिल में जो, पाक दुआ के दम जैसा,

अल्फाजों से परे जो सुन ले ... देखे, जो दिखता नहीं,

नज़रें क्या, रूहों तक पहुंचे, रहमत के मौसम जैसा...

देर तलक थी चौराहे पे, हरजाई वो ना आया..

तब मुस्काई बिना वजह मैं, बेमतलब रोना आया...

आज पकड़ में जाने कैसे दिल का एक कोना आया,

जब मुस्काई बिना वजह मैं... बेमतलब रोना आया..