Friday, August 1, 2008

solution of - बूझ मेरा क्या song रे?-pratham

१. हँसता हुआ नूरानी चेहरा , काली जुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा तौबा रे दिलरुबा दिलरुबा
(Parasmani, Lata-Kamal Barot, Laxmi-Pyare)

२. अपलम चपलम , चपलाई रे दुनिया को छॊड तेरी गली आई रे..
हो दुनिया को छोड़ तेरी गली आई रे आई रे आई रे
(Azaad, Lata, C Ramchandra's composition)

३. सारंगा तेरी याद में नैन हुए बैचैन
मधुर तुम्हरे मिलन बिना दिन कटते नहीं रैन ।
(Saaranga , Mukesh, Sardar Malik )

४. ये अपना रंजोग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो
तुम्हे दिल की क़सम ये दुख ये वीरानी मुझे दे दो
(Shagun, Jagjit Kaur, Jagjit Kaur's husband - guess?)

५. दिल में किसी की याद का जलता हुआ दिया
दुनिया की आँधियों से भला ये बुझेगा क्या ?
(Ek Mahal ho sapno ka, Lata, Ravi)

६. अफ़साना लिख रही हूं दिले बेक़रार का
आँखों मे दर्द दिल में तेरे इन्तजा़र का ।

७.आन मिलो आन मिलो श्याम सांवरे , ब्रिज में अकेली राधा खोई खोई फिरे, हो राधा खोई खोई फिरे |
( Devdas, Geeta-Maandey, SD Burman)

८. ओहरे ताल मिले नदी के जल में नदी मिले सागर में
सागर मिले कौन से जल में कोई जाने न
( Anokhi Raat, Mukesh, Roshan)

९. मिलती है जिन्दगी में मुहब्बत कभी कभी,
होती है दिलबरों की इनायत कभी कभी
(Aankhen, Lata, Ravi)

१०. कहीं दूर जब दिन ढ़ल जाए सांझ की दुल्हन बदन चुराए
चुपके से आए, मेरे खयालों के आंगन में कोई सपनों के दीप जलाए
(Anand, Mukesh, Salil Chaudhry)

No comments: